Search This Blog

Thursday, April 7, 2011

आपका पासवर्ड हैक हो सकता है!

आपका पासवर्ड हैक हो सकता है यदि आप सरल और शब्दकोश में पाये जाने वाले शब्दों को अपना पासवर्ड बनायेंगे। आपका पासवर्ड इतना कठिन और स्पेश्ल शब्दों का समूह होना चाहिए कि हिट और ट्रायल(अदांज़ी-गद्दा मारने) से अचूक हो जाये। माइक्रोसाफ़्ट ने आपके पासवर्ड की कठिनाई(स्ट्रेन्थ) को नापने के लिए सुविधा शुरु की है। आप आज ही अपने पासवर्ड की स्ट्रेन्थ को नापकर उसे बदल दें।

पासवर्ड कठिन बनाने का सरल उपाय है किसी सरल शब्दकोश शब्द का चुनाव और उसमें फेर बदल ताकि पासवर्ड याद भी रहे क्योंकि पासवर्ड याद रखना हममें से कुछ लोगों के लिए मुश्किल होता है और ज़्यादा दिन प्रयोग न करने पर वह भूल जाते हैं।

उदाहरण:
एक सरल शब्द butterfly चुनिए। अब समझिए कि यह एक कठिन पासवर्ड कैसे हो सकता है।

एक अन्य शब्द hotdog चुनिए। अब सोचिए कि इसे किस तरह कठिन बनाया जा सकता है।

अपने पासवर्ड की Strength मापने के लिए इस पृष्ठ पर जायें >> Password Strength Check
Credit :http://techprevue.blogspot.com

No comments:

Post a Comment